The Duniyadari: रायपुर सेंट्रल जेल से एक कैदी फरार हो गया है, जिसकी पहचान चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू के रूप में हुई है। वह मथुरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और एनडीपीएस एक्ट के तहत 15 साल की सजा काट रहा था। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जेल प्रशासन ने 5 कैदियों को जेल के पुराने मुख्यालय में मरम्मत कार्य के लिए भेजा था, जिसमें पिंटू भी शामिल था। इस दौरान पिंटू ने मौजूद जेल प्रहरियों को चकमा देकर दोपहर करीब 1:30 से 2 बजे के बीच जेल से फरार हो गया।
*फरार कैदी के बारे में जानकारी:*
– *नाम:* चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू
– *सजा:* एनडीपीएस एक्ट के तहत 15 साल की सजा
– *फरार होने का समय:* गुरुवार दोपहर करीब 1:30 से 2 बजे
– *फरार होने का स्थान:* पुराना जेल मुख्यालय रायपुर के पीछे से
जेल प्रशासन ने फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है और पुलिस को सूचित कर दिया गया है। जेल प्रहरी मनीष राजवाडे को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और जेल प्रशासन फरार कैदी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं ¹ ².