The Duniyadari :नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर दिया। राजधानी दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 25 लाख फर्जी वोट डाले गए और यह कोई सामान्य गड़बड़ी नहीं, बल्कि “सुनियोजित साजिश” है।

राहुल गांधी का कहना है कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नकली नाम जोड़े गए हैं और वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाए गए। उन्होंने इस घटनाक्रम को “हाइड्रोजन बम” कहते हुए आगाह किया कि इसी प्रकार की अनियमितताएँ बिहार में भी सामने आने वाली हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा राहुल गांधी ने
- हरियाणा के लगभग 2 करोड़ वोटर्स में से 12.5% यानी 25 लाख वोट संदिग्ध
- नकली पहचान के जरिए कई बूथों पर बार-बार वोट डाले जाने का आरोप
- चुनाव आयोग और सत्ताधारी दल भाजपा पर मिलीभगत का सीधा आरोप
- वास्तविक मतदाताओं के नाम काटे जाने का दावा
- बिहार से आए मतदाताओं के साथ मंच पर उदाहरण प्रस्तुत
राहुल ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में ऐसी गड़बड़ी लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है और इसे छुपाया नहीं जा सकता।
बिहार चुनाव पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में भी मतदाता सूची में भारी धांधली हुई है। उनके मुताबिक:
“हरियाणा तो बस शुरुआत है… अगला विस्फोट बिहार में होने वाला है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के कई इलाकों में पूरा-का-पूरा परिवार वोटर लिस्ट से गायब पाया गया है, जिससे लाखों लोग अपने मतदान अधिकार से वंचित हुए।
राजनीतिक तापमान बढ़ा
बिहार में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के समय पर यह आरोप सामने आने से सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस अब इन दावों के समर्थन में दस्तावेज और साक्ष्य पेश करने की तैयारी कर रही है।
अब निगाहें ECI की प्रतिक्रिया पर
राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दो राज्यों के चुनावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या रुख अपनाता है और क्या विपक्ष अपने दावों को अदालत या संवैधानिक मंचों पर ले जाएगा।












