नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज संसद में पेश किया. इस बजट में किसानों से लेकर युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम BJP नेताओं ने बजट का स्वागत किया . लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बजट को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ करार दिया.
राहुल गांधी ने बताया कुर्सी बचाने का बजट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट के बाद X पर पोस्ट करते हुए इसे कुर्सी बचाओ बजट बताया. उन्होंने कहा, बजट के जरिए सहयोगियों को खुश करने की कोशिश की गई, जबकि अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे किए. राहुल ने आगे कहा कि बजट के जरिए मित्रों को खुश किया गया. AA (अडाणी-अंबानी) को फायदा लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं. उन्होंने तीसरा पॉइंट ‘कॉपी और पेस्ट’ बताया. उनका कहना है कि ये बजट कांग्रेस के घोषणापत्र और पिछले बजट का कॉपी पेस्ट है.