रिक्शे पर बैठकर पढ़ाई कर रहा था गरीब बच्चा, IAS अधिकारी बोले- ‘हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए’

0
325

The Duniyadari.Com: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ पोस्ट दिल को छू लेते हैं. कई पोस्ट देखकर हम इमोशनल भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसे आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक बच्चे की फोटो शेयर की है.

रिक्शे पर बैठकर पढ़ाई करता दिखा बच्चा
इस पोस्ट में खास बात यह है कि छोटा बच्चा एक रिक्शे पर बैठा दिख रहा है. वह बच्चा रिक्शे पर बैठकर पढ़ाई कर रहा है. बच्चे की इस फोटो को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. आईएएस अधिकारी ने भी बच्चे की तस्वीर शेयर करने के बाद एक दिल छूने वाली बात लिखी है. दरअसल आईएएस अधिकारी ने मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता की पंक्ति इस तस्वीर के कैप्शन में लिखी है.
आईएएस अधिकारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए.’ यह तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इस तस्वीर को देखकर लोग अपने लाइक्स और कमेंट्स से बच्चे पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. तस्वीर में बच्चा मगन होकर पढ़ता दिखाई दे रहा है. देखें तस्वीर-

 

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1476597071092207635/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476597071092207635%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fchild-was-studying-on-a-rickshaw-ias-officer-says-amazing-things%2F1060287

 

 

 

हममें से कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बचपन में लालटेन से पढ़ाई की होगी. हमारे आस-पास भी कई बच्चे ऐसे पढ़ाई करते दिख जाते हैं. रिक्शे पर बैठकर पढ़ाई करता बच्चा हमें उम्मीद की एक किरण दिखाता है. बच्चे को देखकर हम सीख सकते हैं कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, अगर इंसान कुछ करना चाहता है तो उसके लिए गरीबी मायने नहीं रखती है. इस फोटो को अब तक 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. इस तस्वीर को देखकर एक यूजर ने कहा- ‘पढ़ाई ही है, जो हमें श्रेष्ठ बनाता है.’