कोरबा। खनिज संपदा से भरपूर जांजगीर में एक खनिज अधिकारी पर कुर्सी का नशा चढ़ गया हैं। तभी तो जनाब रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन कारने की जुगत में लगे हैं।
बता दें कि शांत नगरी और अकूत खनिज संपदा से परिपूर्ण जांजगीर के एक खनिज अधिकारी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे है। ये अधिकारी इससे पहले कोरबा में पदस्थ रहे और अपने विवादित कार्यशैली से चर्चित रहे हैं। चर्चित रहे तो स्वाभविक है ऊपर लेबल में कई आकाओं को भी साधना पड़ा। अब जब समय है संबंधों को भुनाने को है तो उसमें पिछे कैसे रहे। सो साहब अब रिटायरमेंट होते ही कुर्सी जाने का भय सताने लगा तो जनाब एक्सटेंशन के लिए जुगाड़ में लग गए है। सूत्रों की माने तो जोड़ तोड़ कर खनिज अधिकारी की कुर्सी के लिए उठापटक शुरू कर दिये है। खैर अब ये तो समय हो बताएगा कि साहब को कुर्सी मिलती या झुनझुना?