रिटायर कर्मचारी से जमीन दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला

47

The Duniyadari: जगदलपुर में एक रिटायर कर्मचारी से जमीन दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित को बयागुड़ा टोल नाका के पास तीन एकड़ नजूल जमीन होने की बात कही थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह जमीन किसी और को बेच दी गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप सांवरा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सह-आरोपी बैधनाथ ठाकुर अभी फरार है।

– *पीड़ित:* 64 वर्षीय हरिनंदन सिंह, लालबाग निवासी

– *आरोपी:* दिलीप सांवरा और बैधनाथ ठाकुर

– *ठगी की राशि:* 10 लाख रुपये (7 लाख ऑनलाइन और 3 लाख नकद)

– *पुलिस कार्रवाई:* मुख्य आरोपी दिलीप सांवरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, सह-आरोपी बैधनाथ ठाकुर की तलाश जारी है

यह घटना रिटायरमेंट के बाद जमा पूंजी की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती है, और लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता को रेखांकित करती है I