न्यूज डेस्क। रूस की ताबड़तोड़ बमबमारी के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) लगातार अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं. वे न केवल अपने सैनिकों का हौंसला बढ़ा रहे हैं बल्कि अपने देश के नागरिकों को रूस के खिलाफ युद्ध में उतरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति को पत्नी ने किया सपोर्ट
अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने जेलेंस्की और उनके परिवार की जान को बड़ा खतरा बताया है. लेकिन उन्होंने देश छोड़ने से इनकार करते हुए रूस का प्रतिरोध करने का फैसला किया है. उनके इस फैसले को जेलेंस्की की पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का (Olena Zelenska) ने भी पूरा सपोर्ट दिया है. ओलेना ने भी देश छोड़कर जाने के सुझावों को खारिज करते हुए कहा कि वे भी पति के साथ यूक्रेन में ही बनी रहेंगी और रूस के खिलाफ लड़ेंगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बढ़ा रहीं उत्साह
सहयोगी वेबसाइट WION के मुताबिक ओलेना ज़ेलेंस्का (Olena Zelenska) ने इंस्टाग्राम पर शानदार पोस्ट लिखकर कहा, ‘मेरे प्यारे यूक्रेनियन लोगों! मैं आज आप सभी को देख रही हूं. मैं टीवी पर, सड़कों पर, इंटरनेट पर हर किसी को देखती हूं. मैं आपकी पोस्ट और वीडियो देखती हूं. और क्या आपको पता है? तुम अप्रतिम हो! मुझे आपके साथ इसी देश में रहने पर गर्व है!’
ओलेना ने पोस्ट में कहा, ‘और आज मुझे घबराहट और आंसू नहीं होंगे. मैं शांत और आत्मविश्वासी रहूंगी. मेरे बच्चे मुझे देख रहे हैं. मैं उनके बगल में रहूंगी, मेरे पति के बगल में. और तुम्हारे साथ.’
हम सेना हैं और सेना हम हैं- ओलेना जेलेंस्का
यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना ने एक पोस्ट में नवजात बच्चे की तस्वीर भी शेयर की. ओलेना ने लिका, ‘यह बच्चा कीव बम शेल्टर में पैदा हुआ था. यह पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में, शांतिपूर्ण आसमान के नीचे होना था. बच्चों को यही देखना चाहिए. हम सेना हैं, सेना हम हैं और बम शेल्टरों में पैदा हुए बच्चे एक शांतिपूर्ण देश में रहेंगे, जिसने अपना बचाव किया है.’
2003 में हुई थी दोनों की शादी
वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) और ओलेना ज़ेलेंस्का (Olena Zelenska) की शादी 2003 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद से वे अपने पति के समर्थन में लगातार सोशल मीडिया पर अपने देश की जनता से लगातार संवाद कर रही हैं.
यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना का जन्म 1978 में Kryvyi Rih में हुआ था. उन्होंने आर्किटेक्चर का कोर्स लेकिन बाद में लेखन को अपना प्रोफेशन बना लिया. वे Studio Kvartal 95 नाम के एक प्रोडक्शन हाउस की सह-संस्थापक हैं. उन्हें देश में प्रसारित होने वाले कई शो और फिल्मों को लिखने का श्रेय दिया जाता है.
यूक्रेन की राजनीति में हैं एक्टिव
यूक्रेन की पहली महिला के रूप में, उन्होंने स्कूली बच्चों में पोषण सुधार पर काम किया है. उन्होंने देश में लैंगिक सुरक्षा, सांस्कृतिक कूटनीति जैसे क्षेत्रों में देश की रणनीति बनाने की दिशा में काफी काम किया है. वे यूक्रेनी महिला कांग्रेस की एक्टिव मेंबर भी रही हैं.