रेणुका सिंह का विवादित बयान: सरकार में भी हैं रावण

23

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ की भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र सोनहत में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में भी रावण हैं और समाज में भी रावण रहते हैं, लेकिन रावण के अंत का संकल्प लेना पड़ता है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने रेणुका सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विधायक बताएं कि सरकार में रावण कौन हैं? कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि जनता सवाल पूछ रही है कि आपकी सरकार में कौन है वो रावण, जो जनता का हक निगल रहा है? उन्होंने यह भी पूछा है कि अगर समाज में रावण दिखता है तो बताइए वो रावण किसके संरक्षण में पल रहा है?

राजनीतिक मायने
रेणुका सिंह के बयान को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है, क्योंकि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उनके बयान से यह साफ होता है कि वह सरकार और समाज दोनों में व्याप्त बुराइयों की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं। अब देखना यह है कि इस बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं क्या होती हैं और इसका आगामी चुनावों पर क्या असर पड़ता है ¹.