The Duniyadari: दुर्ग और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है, जो आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 और हज़रत निज़ामुद्दीन से गाड़ी संख्या 08761 के रूप में चलेगी।
*ट्रेन का समय और ठहराव:*
– 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल:
– दुर्ग से प्रस्थान: 10:45 बजे
– रायपुर आगमन/प्रस्थान: 11:20 / 11:25
– उसलापुर (बिलासपुर): 13:20 / 13:30
– हज़रत निज़ामुद्दीन आगमन: अगले दिन 11:10 बजे
– 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल:
– हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रस्थान: 12:30 बजे
– आगरा कैंट: 15:40 / 15:45
– दुर्ग आगमन: अगले दिन 15:00 बजे
*यात्रा तिथियां:*
– 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल: 05 अक्टूबर से 23 नवंबर 2025 तक, हर रविवार को दुर्ग से रवाना होगी।
– 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल: 06 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025 तक, हर सोमवार को निजामुद्दीन से चलेगी।
रास्ते में यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर (बिलासपुर), पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी।