The Duniyadari: राजस्थान के कोटा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने सरकारी नौकरी लगने के बाद उसे छोड़ दिया. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी की डमी कैंडिडेट के वजह से नौकरी लगी है. इस मामले के सामने आने के बाद रेलवे ने महिला को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पति ने थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पति मनीष मीणा का दावा है कि उसने 15 लाख रुपये खर्च करके पति को पढ़ाया है. इसी कारण से उसकी जमीन भी दाव पर लग गई है. मनीष का आरोप है कि पति ने नौकरी लगने के दो महीने के बाद ही उसे छोड़ दिया. मूलरूप से सपना सवाई माधोपुर की रहने वाली है और वह इस समय कोटा डीआरएम कार्यालय में तैनात थी. मनीष ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने साल 2018 में ग्रुप डी के लिए भर्ती निकाली थी.
‘पत्नी ने बैठाया डमी कैंडिडेट’
इसमें पत्नी ने अप्लाई किया था. पति का आरोप है कि पत्नी ने अपने रिश्तेदार के जरिये एग्जाम में डमी कैंडिडेट को बैठा दिया. इसके बाद उसका सिलेक्शन हो गया. साल 2023 में वह हरियाणा के सिरसा ट्रेनिंग के लिए चली गई. ट्रेनिंग के बाद सपना को बीकानेर में पोस्टिंग दी गई. मनीष का कहना है कि इसके बाद से वह अलग रहने लगी. सपना ने बीकानेर से म्यूचुअल ट्रांसफर करते हुए कोटा आ गई, लेकिन यहां आने के बाद उसने पति मनीष के साथ रहने से मना कर दिया.
सपना ने मनीष से कहा कि वह उसके साथ रहना नहीं चाहती है. इस बात से परेशान ने पत्नी की शिकायत डीआरएम, भीमगंजमंडी, पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक और विजिलेंस से करते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके बाद सपना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने उसे सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पति की मांग है कि पत्नी सपना पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मनीष ने रेलवे से की बर्खास्त की मांग
मनीष ने रेलवे से मांग की है कि सपना को बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए. एग्जाम के दौरान हुए फर्जीवाड़े की जांच भी होनी चाहिये.