The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के मेरठ में यहां के रैपिड रेल साउथ स्टेशन की लिफ्ट अचानक खराब हो जाने से बंद हो गई. लिफ्ट के रुकने के बाद अफरा तफरी मच गई. लिफ्ट के अंदर आठ यात्री सावार थे. जो यात्रा करके स्टेशन की लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. इसी बीच लिफ्ट तकनीकी रुप से खराब होकर बंद हो गई. इसके बाद सवा घंटे तक यात्री लिफ्ट में फंसे रहे. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची.
इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया. लिफ्ट के अंदर फंसे रहने से कुछ लोग बिमार पड़ गए. इतना ही नहीं लिफ्ट में सवा घंटे फंसे रहने से आठ में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही थी. अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है. अभी कोई भी आधिकारिक बयान आआरटीएस की तरफ से नहीं आयाा है.
वहीं लिफ्ट में जो लोग फंसे थे उनका कहना है कि उन्होंने उसके अंदर मौजूद टोल फ्री नंबर पर सहायता के लिए फोन किया, लेकिन कॉ़ल करने के करीब-करीब आधे घंटे बाद तक कोई भी उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया. इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस से सहायता मांगी. फिर पुलिस आई और जैसे तैसे करके सभी आठ लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला.
लिफ्ट के अंदर किया जा रहा मेनटेंनेंस काम
लिफ्ट में फंसे आठ यात्रियों में बच्चे भी शामिल थे. लिफ्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है और उसके अंदर मेनटेंनेंस का काम किया जा रहा है. बता दें कि अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब ये रैपिड स्टेशन पर सुचारू रूप से चलना शुरू हुआ था. अभी करीब साल भर भी इस स्टेशन को शुरू हुए नहीं हुआ है. इसी बीच स्टेशन की लिफ्ट खराब हो गई. राहत की बात ये कि यहां बड़ा हादसा होने से टल गया.