The Duniyadari: बजरंगपुर नवागांव डबल मर्डर केस : फरार आरोपी शेख रेहान गिरफ्तार, अब तक 11 आरोपी सलाखों के पीछे
राजनांदगांव। जिले के चर्चित बजरंगपुर नवागांव डबल मर्डर मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के फरार आरोपी शेख रेहान (19) को पुलिस ने दुर्ग से दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल डंडा, मोबाइल और मोटरसाइकिल भी जब्त की।
जानकारी के मुताबिक 7 सितंबर को पुरानी रंजिश को लेकर हुई इस घटना में राकेश ढीमर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि किशन राजपूत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। झगड़े में आशीष ठाकुर को भी गंभीर चोटें आई थीं।
गौरतलब है कि इस मामले में अब तक पृथ्वी भट्ट समेत 9 अन्य आरोपियों और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रेहान की गिरफ्तारी के बाद कुल 11 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, वहीं शेष फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला गया ताकि समाज में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा मजबूत हो। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा।