लखनऊ के हजरतगंज इलाके में गिरी बिल्डिंग, 3 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

133

लखनऊ: Lucknow Building Collapse: लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र (Hazratganj) में मंगलवार शाम एक रिहायशी बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे में अह तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

Lucknow Building Collapse: मिली जानकारी के मुताबिक इस अलाया अपार्टमेंट में करीब 50 परिवार रहते हैं। यह अपार्टमेंट वजीर हसन रोड पर स्थित है। फिलहाल ऊपर के फ्लोर पर मौजूद लोगों को निकाला जा रहा है। कुछ लोगों को जीवित हालत में भी निकाला गया, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

Lucknow Building Collapse: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत के ग्राउंड लेवल पर कुछ काम चल रहा था और इसी कारण ये इमारत गिर गई। वैसे ये इमारत काफी जर्जर भी बताई जा रही है। कुछ लोगों का दावा है कि करीब 50 परिवार यहां रह रहे थे, जिसमें 150 के करीब लोग हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि सपा के एक बड़े नेता का परिवार भी ऊपरी मंजिल पर रहता था।