लखनऊ सुपर जायंट्स की डूबी नैया, गौतम गंभीर के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम…

0
591

IPL 2024 : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट समर्थक अब अगले आईपीएल सीजन के लिए उत्साहित नज़र आ रहे है. बीसीसीआई ने हाल ही में ऑफिसियल तौर पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि सभी आईपीएल टीमें 26 नवंबर को शाम 4 बजे तक ट्रेड के माध्यम से खिलाड़ियों को आपस में एक्सचेंज कर सकती है.

 

इसी बीच लखनऊ सुपर जिअंट्स को आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले दोहरा झटका लग गया है जिसके अनुसार टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी भी टीम का साथ छोड़कर दूसरी टीम में शामिल होने जा रहा है. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी टीम का साथ छोड़कर कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में शामिल होने का फैसला किया था.

केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में हो सकते है शामिल

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में अपनी कप्तानी छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल हो सकते है. केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल सीजन 2022 से पहले अपनी टीम में शामिल किया था. केएल राहुल की कप्तानी में टीम में आईपीएल सीजन 2022 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन आईपीएल 2023 के सीजन में केएल राहुल बीच आईपीएल सीजन में चोटिल हो गए थे. जिसके चलते टीम आईपीएल 2023 के सीजन में क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में प्लेऑफ़ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई.

 

6 साल बाद बैंगलोर के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है केएल राहुल

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए की थी लेकिन उसके बाद अगले 2 सीजन के लिए केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे लेकिन उसके बाद केएल राहुल को आईपीएल सीजन 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो गए थे. जिसके बाद साल 2015 से लेकर साल 2017 के आईपीएल सीजन में केएल राहुल बैंगलोर की टीम में शामिल थे. इसके बाद अगर मीडिया में छपी रिपोर्ट्स सच साबित हुई थी तो केएल राहुल 7 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आ सकते है.