बरेली में धर्म परिवर्तन कराने के लिए गांव में ही रहने वाले एक समुदाय विशेष का आरोपी युवती को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है, साथ ही जानकारी है कि उक्त मामले को लेकर गांव में फोर्स तैनात की गई है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों कि माने तो बिथरी चैनपुर क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय युवती सोमवार को 11 बजे घर से किसी काम के लिए बाहर निकली और फिर वापस नहीं आई जिसके बाद काफी देर पता तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पिता ने थाना बिथरी चैनपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
साथ ही बताया जा रहा है कि घर से कुछ जेवरात और दस हजार रुपये की नकदी भी गायब थी इस दौरान परिवार वालों को सूचना मिली कि गांव में रहने वाला समुदाय विशेष का आरोपी आशिक अंसारी उसे बहलाकर ले गया है। उक्त सूचना पर उसके परिवार के लोगों समेत अन्य दोस्तों ने इसमें मदद की है वही युवती के पिता का कहना है कि आरोपियों ने लव जिहाद के चलते धर्म परिवर्तन कराने के लिए उसका अपहरण किया है।
इधर गांव में जैसे ही इस बात की जानकारी फैली की आशिक अंसारी लव जिहाद के चलते युवती का अपहरण कर ले गया है, वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया जिसके बाद आरोपी का पूरा परिवार गांव से फरार हो गया वही दूसरी तरफ उक्त माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस की टीमें युवती और आरोपी की तलाश में लगी हैं साथ ही पुलिस का कहना है कि युवती को बरामद करके परिवार को सौंपा जाएगा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।