लव ट्राएंगल में एक आशिक ने दूसरे को मारा चाक़ू, युवक की मौत

0
325

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक की चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है। युवक को उसके ही एक दोस्त ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चाकू से गोदकर मार दिया। हत्या के बाद उसके शव को झाड़ियों में छिपा दिया। सीसीटीवी और कॉल डीटेल की मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि कोतवाली थाना अंतर्गत मोती सागर पारा निवासी 18 वर्षीय दीपेश शांडिल्य 8 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा दीपेश के संबंध में तपदिश की जा रही थी। आज सुबह रेलवे साइडिंग के पास दीपेश की रक्तरंजित लाश मिलने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की हत्या को लेकर लोगो से पूछताछ शुरू की। कोतवाली के खबरीलालो को सक्रिय किए गया और साइबर सेल की भी मदद ली तो ज्ञात हुआ कि दीपेश के साथ अंतिम बार क्षेत्र के ही 2 लड़कों के साथ देखा गया था व कॉल लोकेशन भी ट्रेस हुआ। पुलिस ने सीतामढ़ी हटरी के पास के निवासी सनी ठाकुर और शनि मंदिर के पास के रहने वाले विजय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में इन दोनों ने दीपेश की हत्या करना बताया। अब तक जो ज्ञात हुआ है उसके मुताबिक सनी ठाकुर और मृतक का विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर था। एक ही लड़की को दोनों पसंद करते थे और दीपेश के द्वारा उससे बातचीत करने पर सनी को ऐतराज था। इसी बात को लेकर छात्र दीपेश को बातचीत करने के लिए सनी ठाकुर ने बुलाया था और बात करते-करते रेलवे साइडिंग की ओर चले गए। यहां विवाद बढ़ने पर अपने पास रखे चाकू से सनी और विजय ने मिलकर दीपेश को चाकू से गोद डाला। इसके बाद चाकू को नहर में फेंक कर घर चले गए थे। जिससे की किसी को शक न हो। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर दीपेश के शव को सोमवार को बरामद किया है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।