The Duniyadari: रायपुर- रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना आजाद चौक पुलिस को सूचना मिली कि भैंसथान स्थित पंजाब ऑयल मील गली पास कुछ लोग ताशपत्ती से रुपये की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना आजाद चौक पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और मौके से दो आरोपियों सांरग टोपे एवं किशोर वाधवानी को रंगे हाथ पकड़ा। उनके कब्जे से ₹14,180 नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 86/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इसके साथ ही मौके पर मौजूद तीन अन्य व्यक्तियों नकुल नकाडे, किशन यादव, और ईश्वर यादव पर आरोपियों को पुलिस आने की सूचना देने के कारण प्रतिबंधात्मक धाराओं में अलग से कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और सामाजिक शांति बनाए रखने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।