‘लाडली बहन’ के पैसे से पति पी रहे शराब, कलेक्टर से बोलीं- साहब बचा लो

14

The Duniyadari: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जनसुनवाई के दौरान एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां ‘लाडली बहन योजना’ के तहत हर माह मिलने वाले 1250 रुपए और मुफ्त अनाज योजना के तहत मिलने वाले अनाज के दुरुपयोग की बात सामने आई. दरअसल, खंडवा के ग्राम-बलवाड़ा में अवैध रूप से कच्ची एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की शिकायत लेकर आज महिलाएं कलेक्टर की जनसुनवाई पहुंचीं थीं.

इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के युवा शराब के आदि हो रहे, जिसके कारण उनकी शादी के रिश्ते भी नहीं आ रहे हैं. गांव की दुकानों और घरों से शराब की अवैध बिक्री हो रही है, जिससे आए दिन गांव में झगड़े हो रहे हैं. खेतों से अन्य काम के लिए महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

खंडवा में आज जनसुनवाई में ग्राम बलवाड़ा की 100 से अधिक महिलाएं और युवतियां अवैध शराब की शिकायत लेकर पहुंचीं. गांव में बिक रही अवैध शराब के विरोध में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. गांव की महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा गांव शराब का आदि होता जा रहा है. युवा शराब के आदि हो गए हैं. घर में रखा अनाज बेचकर शराब पी रहे हैं. अब घर में खाने का दाना तक नहीं है. लाडली बहनों के खाते में पैसे आते हैं और यह छीनकर शराब पीने चले जाते हैं.

गांव में शादी के रिश्ते नहीं आ रहे

गांव के चौक-चौराहे पर बैठकर दिनभर शराब पी रहे हैं. हमारे लड़के 18 से 20 साल तक के हो गए, लेकिन शराब के कारण उनकी शादी के रिश्ते नहीं आ रहे. युवा सुबह 7 बजे से शराब पीना शुरू कर देते हैं. हम परेशान हो गए हैं. कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इसलिए हम आज जनसुनवाई में आए हैं, ताकि हमारा पूरा गांव नशामुक्त हो. इस पूरे मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी चंदन सिंह मीणा ने बताया कि लगातार आबकारी विभाग अवैध शराब को लेकर कार्रवाई कर रहा है. बलवाड़ा गांव की जिन महिलाओं ने शिकायत की है, उस पर जल्द ही टीम भेजकर कार्रवाई करवा रहे हैं.