लाल किला, इंडिया गेट, CM आवास…हर जगह बाढ़ का पानी; बेबस दिल्ली में कहां कैसे हैं हालात

0
220

न्यूज डेस्क। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि पानी छोड़े जाने से दिल्ली के निचले इलाकों में भयानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.

राजधानी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 208.48 मीटर को पार कर चुका है. दिल्ली के जिन इलाकों में पानी भर रहा है, वहां पर सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. दिल्ली MCD के अधीन आने वाले सभी स्कूलों को 16 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है.

 


क्या है अलग-अलग इलाकों का हाल?

दिल्ली में यमुना का जलस्तर गुरुवार को सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया. इससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि पुरानी दिल्ली के कई इलाके लगभग घुटने तक डूब चुके हैं. वहीं बाढ़ का पानी लाल किला के अंदर घुसने लगा है.