लाल जोड़े में रोते-बिलखते थाने पहुंची दुल्हनिया, बोली- पापा कहीं मेरे पति को…

0
27

The Duniyadari: राजस्थान के चुरू से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक परिवार में घर वालों ने अपनी बेटी के लिए लड़का पसंद किया. वो रिश्ते के लिए आ ही रहा था कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई.

यही नहीं, फिर उसने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली. लेकिन लड़की के घर वालों को यह बात रास न आई. लड़की शादी के बाद थाने पहुंची. साथ में उसका पति भी था. रोते-बिलखते दुल्हनिया बोली- साहब, पापा कहीं मेरे पति को मार न डालें. वो हमें धमकियां दे रहे हैं.

दुल्हन की ये बातें सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए. उन्होंने दुल्हन को कहा कि पूरी बात हमें बताओ. दुल्हन बोली- मेरा नाम विजया पूनिया है. मैं सरदारशहर की रहने वाली हूं. मैं रामगोपाल प्रजापत से प्यार करती थी. हम दोनों इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे से प्यार कर बैठे. रामगोपाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी की है. वह अब एक फाइनेंस कंपनी में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करता है. विजया ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. 4 साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई थी. रामगोपाल उसकी इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करता था. उसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी.

घर वाले दे रहे हैं धमकियां

विजया ने बताया- हम दोनों शादी करना चाहते थे. पापा को जब ये बात पता चली तो उन्होंने मेरा रिश्ता कहीं और तय कर दिया. 2 फरवरी को लड़के वाले मुझे देखने आने वाले थे. लेकिन मुझे वो रिश्ता मंजूर न था. मैं उसी दिन घर से भाग गई. फिर मैंने रामगोपाल से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. लेकिन अब पापा और बाकी के घर वाले हमें धमकियां दे रहे हैं.

दुल्हनिया ने बताया- पापा ने मेरे खिलाफ झूठी तहरीर भी दी है कि मैं गहने और रुपये चुराकर भागी हूं. जबकि, मैंने घर से कुछ भी नहीं चुराया. मैं खाली हाथ घर से भागी हूं. आप मेरी और मेरी पति की जान बचा लीजिए.

पुलिस कर रही केस की जांच

पुलिस ने फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. दुल्हन के घर वालों से भी पूछताछ की जाएगी. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.