The Duniyadari : लोरमी। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में लोरमी पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में शामिल तीन आरोपियों और दो नाबालिगों को मात्र 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुरानी रंजिश के चलते हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपियों से दो चाकू, एक लोहे की रॉड, एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद किया है।
घटना 28 अक्टूबर 2025 की शाम की है, जब वार्ड क्रमांक 03 महामायापारा निवासी कमल कश्यप अपने रिश्तेदार सोम कश्यप और कुश कश्यप के साथ ठेला लगाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में रानीगांव मेन रोड स्थित कमल किराना दुकान के पास अचानक विशाल ध्रुव, प्रेम सारथी और उनके साथी आकर रास्ता रोककर झगड़ा करने लगे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें सोम कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव में आए कुश कश्यप को भी चोट लगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और डीएसपी नवनीत पाटित के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। टीम ने सघन तलाश के बाद सभी आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है —
1️⃣ विशाल ध्रुव (21), निवासी महामायापारा लोरमी
2️⃣ प्रेम सारथी (21), निवासी तुलसाघाट
3️⃣ छोटू ध्रुव (19), निवासी महामायापारा लोरमी
4️⃣ अरुण अनंत (19), निवासी सेमरिया
इसके साथ दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल हैं।
पूछताछ में सभी ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की नीयत से हमला करने की बात कबूल की। पुलिस ने उनके कब्जे से दो चाकू, एक लोहे की रॉड, मोटरसाइकिल (CG 28 P 6966) और ऑटो (CG 28 S 1084) जब्त किया है। सभी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का शहर में पैदल जुलूस भी निकाला ताकि जनता में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश पहुंचे। इसके बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या हथियारबंद वारदात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और शांति एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुंदरलाल गोरले, प्रधान आरक्षक शेषनारायण कश्यप, आरक्षक नरेश यादव, देवीचंद नवरंग, राजु साहू, युगल किशोर उपाध्याय, कवि टोप्पो, हेमसिंह और परमेश्वर जांगड़े की विशेष भूमिका रही। लोरमी पुलिस की इस तेज़ और प्रभावी कार्रवाई की पूरे शहर में सराहना हो रही है।




























