The Duniyadari: देवास के ग्राम टप्पा में बस से लोहे के पाइप उतारते समय हाईटेंशन बिजली लाइन से टकराने से करंट फैल गया। इस घटना में पाइप उठाने वाले युवक आदित्य यादव और बस के हेल्पर संतोष भिलाला की मौत हो गई। सोमवार रात हुई घटना मेंं हाटपीपल्या पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार देवास-टप्पा के बीच चलने वाली शर्मा ट्रैवल्स की बस में हाटपीपल्या से लोहे के पाइप छत में लादे गए जिनका उपयोग फ्लेक्स बनाने में किया जाना था। सोमवार रात में जब बस टप्पा पहुंची तो सवारियों के उतरने के बाद 19 वर्षीय आदित्य यादव बस की छत पर चढ़ा और उसके चचेरे भाई नरेंद्र यादव से कहा कि नीचे पाइप पकड़ना।
जैसे ही आदित्य ने पाइप उठाए तो वो बस के ऊपर से निकली हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गए, जिससे करंट फैल गया। करंट लगने से आदित्य नीचे गिर गया, इसी दौरान बस का क्लीनर संतोष भिलाला बस को पानी से धो रहा था, उसे भी करंट लग गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
टीआई अभिनव शुक्ला ने बताया मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, लापरवाही मिलने पर बस चालक आदि पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।