वंदे भारत के बाद अब मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस… पत्थरबाजों ने बनाया निशाना, यात्रियों में दहशत…

0
9

The Duniyadari: महाराष्ट्र के सोलापुर से एक बार ट्रेन फिर ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. महज 10 दिन में ये दूसरी बार है, जब ट्रेन को निशाना बनाया गया है. सोलापुर मंडल में ट्रेन पर दूसरी बार पथराव किया गया. इस बार मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस पर पारेवाडी और वाशिंबे के बीच ये हादसा हुआ. हमलावर कौन थे, अभी उनके बारे में पता नहीं चल पाया है. हालांकि इस पथराव में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है.

ट्रेन पर पत्थरबाजी में दिव्यांग डिब्बे में बैठे एक यात्री को मामूली चोटें आईं, जिसके तुरंत बाद उनका इलाज किया गया. घायल व्यक्ति की पहचान अनिकेत लहमुने के रूप में हुई है और वह पुणे से कुर्दुवाडी जा रहे थे. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. पथराव से ट्रेन की खिड़कियां टूट गईं. हादसे के बाद वहां का वीडियो भी सामने आया.

10 दिन में दूसरी बार ट्रेन पर पथराव

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि खिड़कियों के कांच का चूरा हो गया है. 10 दिन में दूसरी बार इस तरह की घटना की वजह से यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया. लोग यात्रा करने से डर रहे हैं कि कहीं फिर से पथराव न हो जाए. इस मामले में सोलापुर लोहमार्ग पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

पहले वंदे भारत को बनाया था निशाना

कुछ दिन पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी. जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन के पास पहुंची, तभी अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए थे. ट्रेन के सी-11 कोच को निशाना बनाया गया था. वहीं अब मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया है. अलग-अलग जगहों से ट्रेनों पर पथराव की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं और सबसे ज्यादा हमलावर वंदे भारत ट्रेन को अपना निशाना बनाते हैं.