The Duniyadari : कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पुटी पखना में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम की अगुवाई में महापंचायत और जन आंदोलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण और आदिवासी समाज के लोग जुटे।
इस जनसभा का प्रमुख मुद्दा वन अधिकार कानून के तहत पट्टों की मांग और रूंगटा कोल माइंस की प्रस्तावित विस्तार योजना का विरोध रहा। ग्रामीणों ने एकमत से कहा कि खदान का विस्तार क्षेत्र की प्रकृति, जल-जंगल-जमीन और उनकी आजीविका के लिए गंभीर खतरा साबित होगा।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक मरकाम ने आरोप लगाया कि प्रशासन प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों पर दबाव बनाकर जबरन प्रस्ताव पारित करवा रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह पूरी प्रक्रिया कंपनी के लिए भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ करने की कोशिश है।
उन्होंने कहा कि इलाके में पहले से संचालित दो कोयला खदानों के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है, जलस्रोत प्रभावित हुए हैं और स्थानीय लोगों के जीवन पर नकारात्मक असर पड़ा है। ऐसे में एक और खदान खुलने से आदिवासी समाज के अस्तित्व पर संकट आ सकता है।
विधायक ने चेतावनी दी कि जो पंचायतें खदान विस्तार के पक्ष में प्रस्ताव पारित करेंगी, वहां ग्रामीणों के सहयोग से अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन और संसाधनों पर पहला अधिकार गांव वालों का है और अंतिम फैसला भी वही करेंगे।
महापंचायत के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन और कंपनी के खिलाफ जोरदार नारे लगाए तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत और सामुदायिक पट्टे शीघ्र जारी करने की मांग की। इस आंदोलन के बाद क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।














