वन विभाग के SDO और रेंजर पर गिर सकती है गाजः कार्रवाई के लिए BJP विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

42

The Duniyadari: खातेगांव–  जिले के खिवनी अभ्यारण्य में आदिवासियों को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आदिवासियों को बिना सूचना के हटाए जाने मामले को लेकर विधायक न सिर्फ समर्थन में उतर गया है बल्कि कार्रवाई करने वाले वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने खिवनी अभ्यारण्य एसडीओ (SDO) विकास मोरे, रेंजर भीमसिंह सिसौदिया को हटाने एवं पीड़ित परिवार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम पत्र लिखा है।

बता दें कि बीते दिनों खिवनी में वन भूमि पर कब्जा बताकर आदिवासियों के घरों पर वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। वन विभाग की कार्रवाई से करीबन 80 आदिवासी परिवार बेघर हो गए थे। मामले में विधायक ने बरसात में आदिवासियों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।

मीडिया से चर्चा में विधायक ने बताया हमारी अधिकारी और मुख्यमंत्री से मामले में चर्चा हुई थी। घटना अधिकारियों की मनमाने रवैए को एंगित करती है। अब देखना होगा की विधायक के पत्र लिखने के बाद क्या अधिकारी कर्मचारी पर गाज गिरेगी या नहीं।