वार्ड क्र.18 कोहड़िया के निर्विरोध पार्षद एवं भाजयुमो कोरबा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन जी ने की विभिन्न बस्तियों के समस्याओं का निरीक्षण

30

The Duniyadari: वार्ड क्रमांक 18 कोहड़िया के निर्विरोध पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन जी ने वार्ड के विभिन्न बस्तियों का निरीक्षण कर वहाँ निवासरत नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नालियों की स्थिति, सीसी सड़कें, जर्जर भवन, नाले एवं अन्य बुनियादी समस्याओं को गंभीरता से देखा और समझा।

पार्षद श्री देवांगन जी ने विभिन्न मोहल्ले,पारा जाकर नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को नजदीक से जाना। लोगों की शिकायतों और सुझावों को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने हर समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि “वार्ड क्रमांक 18 कोहड़िया को एक विकसित, स्वच्छ और मॉडल वार्ड के रूप में स्थापित करना ही हमारा संकल्प है।”

इस जनसंपर्क एवं निरीक्षण अभियान से वार्डवासियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है और विकास की नई उम्मीदें जगी हैं।