The Duniyadari : नवरात्रि से पूर्व बांकीमोंगरा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट हुई दुरुस्त, विकास झा रहे अग्रणी
बांकीमोंगरा। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के कई वार्डों में लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को नवरात्रि से पूर्व चालू करवा दिया गया। इस कार्य में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा स्वयं मौजूद रहे और पूरे अभियान की निगरानी की।
स्थानीय पार्षदों की लगातार शिकायतों को देखते हुए विकास झा ने शनिवार को एसईसीएल कुसमुंडा से स्काई लिफ्ट वाहन बुलवाकर कटाईनार, घुड़देवा, गजरा, मनोरंजन मंदिर क्लब सहित मुख्य मार्गों पर खराब लाइटों की मरम्मत करवाई।
झा ने कहा कि आने वाले दिनों में शेष स्थानों पर भी बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाने की पहल की जाएगी। साथ ही अक्टूबर माह तक नगर पालिका को स्काई लिफ्ट वाहन और अन्य संसाधन उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे बिजली व प्रकाश व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव हो सकेगा।
इस मौके पर क्षेत्र के पार्षद, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।