The Duniyadari : रायपुर। शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर विजयादशमी के दिन भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन उत्साह और आस्था के साथ जारी रहा। महादेवघाट स्थित निगम के विशेष विसर्जन कुंड में गुरुवार सुबह से देर रात तक भक्तजन अपने परिवार और मंडलियों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं को पारंपरिक रीति-रिवाज से विदाई देते रहे। इस दौरान अब तक 176 बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है, वहीं शहरभर में बने 500 से अधिक पंडालों से प्रतिमाओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
विसर्जन स्थल पर जयकारों, गीत-संगीत और झांकियों के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल बना दिया। मां की प्रतिमा को विदाई देते ही पूरा परिसर “जय माता दी” के नारों से गूंज उठा। प्रशासन के अनुसार शुक्रवार को भी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्था की। विसर्जन कुंड पर क्रेन, गोताखोर, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। इसके अलावा जोन की टीमें सुबह छह बजे से 24 घंटे की चक्रीय ड्यूटी पर सक्रिय रहीं। अपर आयुक्त विनोद पांडेय ने स्वयं महादेवघाट स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर जोन-चार के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।