विधानसभा चुनाव से पहले सियासत:2018 में कांग्रेस के साथ रहे बालदास अब हुए भाजपा के..VIDEO

0
450

रायपुर। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा और कांग्रेस में सियासत तेज हो गई है। सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियां मोहरे बैठाने में जुट गए है। आज सतनामी समाज के गुरु बालक दास को भाजपा में शामिल कर बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सतनामी समाज के गुरु बालदास ने कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में थे। उऩ्होंने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाकर 10 एससी सीटों में से सात सीटें कांग्रेस के खाते में डालने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे गुरु बालदास

भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं। बालदास के इस फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 2018 में अपने पुत्र सुखवंत साहेब के साथ गुरुबाल दास ने कांग्रेस प्रवेश किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद से गुरु बालदास और कांग्रेस के बीच पहले जैसा नहीं रह गया इसलिए समाज के बड़े नेता और धर्मगुरू के भाजपा प्रवेश को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी।