विधायक ने रफीक मेमन को बनाया अपना प्रतिनिधि..विधायक की अनुपस्थिति में शासकीय बैठको में होंगे शामिल….

157

एम सी बी। डॉ. विनय जायसवाल विधायक मनेन्द्रगढ़ और संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन द्वारा उद्योग एवं व्यापार संघ एमसीबी विधायक प्रतिनिधी नियुक्त कर दिया गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नियुक्ति के संबंध में जारी पत्र में विधायक जायसवाल ने उल्लेख किया है की विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ 02 के अंतर्गत रफीक मेमन वार्ड क्रमांक 19 मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी के निवासी है। इन्हें एमसीबी जिले में उद्योग एवं व्यापार संघ के विधायक प्रतिनिधी के रूप में नियुक्त किया जाता है। रफीक मेमन समय-समय पर उद्योग एवं व्यापार की गतिविधियों की निगरानी एवं बैठक में मेरे प्रतिनिधी के रूप में शामिल होकर कार्यों का निर्वहन करते हुए मुझे अवगत कराते रहेंगे और मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
अपनी नियुक्ति के बाद एक मुलाकात में रफीक मेमन ने बताया की विधायक डॉ विनय जायसवाल ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और हमेशा व्यापारिक हितों के लिये काम करते रहेंगे।