विमान के लैंडिंग गियर में लगी आग, 179 यात्री थे सवार

58

The Duniyadari: अमेरिका- अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग प्लेन का इंजन फेल होने और लैंडिंग गियर में आग लगने की घटना हुई है। प्लेन में टेकऑफ के दौरान अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई।

अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 प्लेन टेकऑफ के लिए तैयार था कि अचानक पहियों से आग की लपटें निकलने लगीं। पायलट और क्रू मेंबर्स ने तुरंत इमजरेंसी गेट से यात्रियों को रेस्क्यू किया।

एक यात्री के घायल होने की खबर है, लेकिन सभी 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। प्लेन को जांच के लिए भेजा गया है। फ्लाइट को मियामी के लिए उड़ान भरनी थी।