The Duniyadari : कोरबा। विश्व मधुमेह दिवस (14 नवंबर) के अवसर पर इंटरनेशनल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “डायबिटीज अवेयरनेस (मधुमेह जागरूकता)” के अंतर्गत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट और टाटा एआईए लाइफ कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में आयोजित होगा।

इस शिविर में रक्त शर्करा जांच, नेत्र जांच, दंत जांच के साथ-साथ सभी प्रकार के साध्य, असाध्य और कष्टसाध्य रोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।
शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग शर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। वहीं, नेत्र जांच का कार्य चश्मा घर द्वारा किया जाएगा।

शिविर में उपस्थित रोगियों की निःशुल्क रक्त शर्करा जांच की जाएगी और मधुमेह के नियंत्रण के लिए प्रमाणित औषधि भी निःशुल्क दी जाएगी। साथ ही मधुमेह से पीड़ित मरीजों को योगाभ्यास और प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे प्राकृतिक तरीके से रोग नियंत्रण की दिशा में आगे बढ़ सकें।
आयोजकों के अनुसार, शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को आयुर्वेद के सिद्धांतों के अनुसार जीवनशैली, आहार-विहार, दिनचर्या और ऋतुचर्या से जुड़ी उपयोगी जानकारी भी दी जाएगी।
टाटा एआईए लाइफ कोरबा के आशीष श्रीवास्तव और लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने अंचलवासियों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं।
शिविर में भाग लेने के इच्छुक नागरिक मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं, जिससे जांच और परामर्श के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।














