व्हाट्सएप फोटो बनी खून की वजह, पुलिस ने 10 दिन में खोली गुत्थी

40

The Duniyadari : मुंगेली में सनसनीखेज खुलासा: 50 हजार की सुपारी में गलत शख्स की हत्या

मुंगेली। जिले में एक चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री का राज खुला है। धान खरीदी सोसायटी के एक पूर्व प्रबंधक ने अपने विरोधी को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी दी थी, लेकिन शराब के नशे में किलर गैंग ने गलत युवक की जान ले ली। पुलिस की तगड़ी जांच और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे सिर्फ 10 दिन में पूरी साजिश का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कहां से शुरू हुई कहानी

10 सितंबर की रात ग्राम दाबों में दो युवकों पर हमला हुआ था। हेमप्रसाद की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी हेमचंद किसी तरह बच निकला। शुरू में मामला रहस्यमयी लग रहा था, लेकिन पुलिस की पड़ताल में जो तथ्य सामने आए, वे किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थे।

पूर्व प्रबंधक ने रची साजिश

मुख्य आरोपी नेतराम साहू को सोसायटी की नौकरी में धान खरीदी अनियमितता के मामले में परेशानी झेलनी पड़ी थी। उसने आरोप लगाया कि तुलसी साहू और उसका बेटा पप्पू उसकी राह में रोड़े अटका रहे थे। इसी खुन्नस में उसने पप्पू को खत्म करने का प्लान बनाया और अपने साले सुनील को 50 हजार रुपये में सुपारी सौंप दी।

व्हाट्सएप पर भेजा फोटो, नशे में हुई गलती

नेतराम ने पप्पू की तस्वीर व्हाट्सएप पर भेजकर उसे पहचानने के लिए कहा। लेकिन जब आरोपी शराब के नशे में टारगेट ढूंढने पहुंचे, तो हेमचंद और हेमप्रसाद पर हमला कर दिया। हेमप्रसाद की मौत हो गई, जबकि असल टारगेट पप्पू वहां था ही नहीं।

फोन पर दी “काम खत्म होने” की खबर

हत्या के बाद आरोपियों ने नेतराम को फोन कर बताया कि टारगेट को मार दिया गया है। लेकिन बाद में पता चला कि ग़लत आदमी की हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से लूटे गए मोबाइल, बाइक और बोलेरो लेकर फरार हो गए।

पुलिस का शिकंजा

एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से आरोपियों को चिन्हित किया। सबसे पहले सुनील साहू पकड़ा गया, जिसने पूरी साजिश कबूल की। इसके बाद अन्य तीन साथी और एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया।

जप्त सामान और कानूनी कार्रवाई

आरोपियों से दो लोहे की पाइप, मोबाइल, बाइक और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो जब्त की गई। सभी पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू की गई है।