The Duniyadari : सूरजपुर में खौफनाक वारदात: शराब के नशे में पति ने पत्नी की ली जान

सूरजपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लाछा गांव में शराबखोरी ने एक परिवार को उजाड़ दिया। देर रात शराब के नशे में धुत पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई टांगी भी बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार, मृतका रानिया और उसका पति दोनों ही शराब पीने के आदी थे। शनिवार रात शराब सेवन के बाद दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में पास रखी टांगी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर और पेट पर लगी चोटों से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हैरानी की बात यह रही कि खून से लथपथ पत्नी को छोड़ आरोपी मौके पर ही सो गया। अगली सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसे पत्नी की लाश दिखाई दी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।




























