The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में बड़ी प्रशासनिक कड़ी मानी जा रही पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव रह चुकी सौम्या चौरसिया की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उन्हें संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौम्या चौरसिया को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पहले तीन दिन की रिमांड पर उनसे पूछताछ की गई थी। इसके पश्चात उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए थे।
ईडी की जांच में सामने आए तथ्यों और सौम्या चौरसिया के बयान के आधार पर एजेंसी ने आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) से जुड़े एक अन्य मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी आयुक्त एवं निलंबित आईएएस अधिकारी निरंजन दास को भी गिरफ्तार किया है। निरंजन दास को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाना है।
इस पूरे मामले में ईडी ने मंगलवार को अपनी अंतिम चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। चार्जशीट में लगभग 2880 करोड़ रुपये की कथित अवैध कमाई का उल्लेख किया गया है। अब प्रकरण में विधिवत ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होनी है, हालांकि अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं की गई है।
शराब घोटाले से जुड़े इस मामले पर राज्य की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में लगातार नजर बनी हुई है, वहीं आने वाले दिनों में कोर्ट की कार्रवाई से कई अहम खुलासों की संभावना जताई जा रही है।














