शराब तस्करों की दबंगई! छापेमारी करने पहुंची टीम पर कर दिया हमला; होमगार्ड के जवान की मौत

76

The Duniyadari: बिहार में कहने को तो शराबबंदी लागू है, लेकिन राज्य में शराब तस्करों का हौसला बहुत बढ़ा हुआ है. शनिवार को तड़के उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला बोल दिया. शराब तस्करों के इस हमले में होमगार्ड के एक जवान सिर पर चोट लग गई और उनकी मौत हो गई. मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान अभिषेक कुमार शर्मा के रूप में हुई है. एक अन्य जवान इस हमले में जख्मी हो गया.

ये पूरी घटना राज्य के गोपालगंज जिले के विसम्भरपुर थाना क्षेत्र में सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार तड़के लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक बड़ी शराब खेप आ रही है. सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेक पोस्ट से छापेमारी के लिए निकली.

उत्पाद विभाग में तैनात अभिषेक शर्मा अपने एक साथी जवान के साथ बाइक से छापेमारी के लिए निकले. इसी दौरान सिपाया पहुंचे अभिषेक शर्मा और उनके साथी जवान ने एक संदिग्ध बाइक सवार तस्कर को रोकने की कोशिश की. तभी पीछे से तस्कर का दूसरा साथी आया और उसने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर बहुत ही भीषण थी. टक्कर के बाद दोनों जवान रोड पर गिर पड़े और अभिषेक के सिर में गंभीर चोट लग गई.

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने क्या बताया?

अभिषेक के सिर से बहुत ज्यादा खून बह गया, जिसकी वजह से वो मौके पर बेहोश हो गए. इलाज के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. वहीं अन्य घायल जवान का इलाज इलाज जारी है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस पूरे मामले में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि ये घटना शराब तस्करों का पीछा करते समय हुई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने विश्वास जाहिर किया है कि वो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी. बता दें कि 30 सितंबर को इसी जिले में होमगार्ड के जवान बसंत मांझी को तस्करों ने गोली मार दी थी.