The Duniyadari : रायपुर: बलौदाबाजार जिले में शिक्षा विभाग ने काम में लापरवाही करने वाले प्रभारी प्राचार्य और दो सहायक शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अनुशासनहीनता, शराब पीकर स्कूल आने और कर्तव्यों का ठीक से पालन न करने की शिकायतों के बाद की गई।
जानकारी के अनुसार, सिमगा विकासखंड के मोटियारीडीह प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक उमेश कुमार वर्मा और सहायक शिक्षक संदीप कुमार साहू को शराब पीकर विद्यालय आने और शाला समय में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित किया गया। वहीं, सिमगा के दर्रीपारा केसदा शाला में सहायक शिक्षक मिथलेश कुमार वर्मा को निर्वाचन कार्य में बीएलओ की ड्यूटी के दौरान जिम्मेदारी निभाने में चूक करने पर कार्रवाई की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इन कृत्यों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 9 के उल्लंघन के रूप में माना और तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल और पलारी में नियत किया। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।














