The Duniyadari: बलौदाबाजार पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को प्रभावशाली बताकर युवकों को ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) पद पर नौकरी लगाने का झांसा देता था। इस ठग ने युवकों से करीब 14 लाख रुपये वसूले और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिए।
ठगी का तरीका
आरोपी युवकों को अपने प्रभावशाली संपर्कों का हवाला देकर सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाता था। वह युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर विश्वास दिलाता था कि उनकी नौकरी पक्की हो गई है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी के ठिकाने का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार की है। उसके पास से फर्जी दस्तावेज और अन्य प्रमाण भी जब्त किए गए हैं।
और भी पीड़ित हो सकते हैं सामने
पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने और भी कई लोगों को इसी तरह नौकरी का लालच देकर ठगी की हो सकती है। इसलिए पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के साथ ऐसा धोखा हुआ हो तो वे सामने आकर शिकायत दर्ज कराएं।
लोगों को जागरूक करने की अपील
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बेरोजगार युवक अक्सर नौकरी की तलाश में किसी भी लालच में आ जाते हैं, जिसका फायदा ठग उठाते हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी केवल वैधानिक प्रक्रिया से ही मिलती है। किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए गए शॉर्टकट वादों और पैसों के बदले नौकरी दिलाने के दावों पर विश्वास न करें ¹.