शादी में साली ने जीजा का किया जीना मुहाल, मंडप पर हो रहे थे फेरे और यूं कर रही थी परेशान

478

नई दिल्ली : Wedding Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा -दुल्हन के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. यूजर्स भी वीडियो को कापी एंजॉय करते हैं. किसी भी शादी में जीजा- साली और देवर भाभी का मजाक लोगों को काफी पसंद आता है. फिर इन दिनों शादी में खूब फिल्म स्टाइल कॉपी कॉपी किए जाते हैं. शादी वह मौका होता है, जहां सालियां जाजी जी को परेशान करने और मजाक का एक भी मौका नहीं छोड़तीं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की साली ने शादी के दौरान पीन चुभा कर परेशान कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को देख कर लोगों की हंसी नहीं रूक रही है.

 

https://www.instagram.com/reel/CgEdx1gK-_E/?utm_source=ig_embed&ig_rid=900fd445-65a0-423f-b6a0-d7c584cfb4ab&ig_mid=951E41D1-7638-4E31-BAF5-A4F3C7676F92

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा बैठ कर दुल्हन के साथ रश्मे पूरी कर रहा है, तभी साली उसे पीछे से पीन चुभो रही है. दूल्हा बार बार ऐसा करने पर पीछे मुड़ता है और हंसने लगता है, साली भी दूल्हे को हंसता हुआ देख कर हंसने लगती है, लेकिन पीन चुभाना जारी रखती है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और वीडियो देख कर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, वेरी फनी. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, खूबसूरत साली. एक अन्य यूजर ने लिखा है, साली भी आधी घरवाली होती है, जीजा जी को साली का ये मजाक झेलना तो पड़ेगा.
इस वीडियो को वेडिंग कपल डायरिज नाम के पेज से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, शेयर करो, जिसको ऐसी साली मिलनी चाहिए.