कोरबा। जिले के युवा नेता और कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता तुर्क शाहरुख सिद्दिकी को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी से नवाजा गया है। इस पद पर उन्हें नियुक्ति मिलने पर क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय में हर्ष की लहर है। यह जिम्मेदारी मिलने पर सिद्दिकी ने कहा कि गांव-गरीब, किसान-मजदूर व युवाओं के लिए सतत प्रयास कर रहे सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक बार फिर जनता की सरकार छत्तीसगढ़ में काबिज होगी। इस लक्ष्य को प्राप्त करने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूरी ताकत व एकजुटता से प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा पूरे प्रदेश में प्रदेश कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के ऊर्जावान युव नेता तुर्क शाहरुख सिद्धिकी को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव के पद पर काबिज कर अहम दायित्व दिया गया है। प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राईन ने प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आमीन मेमन की अनुशंसा पर उन्हें इस पद पर नियुक्ति प्रदान की है। शाहरुख सिद्धिकी पार्टी के एक कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता हैं। वे जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच एक अच्छी पकड़ रखते हैं। उनकी नियुक्ति से अल्पसंख्यकों में काफी हर्ष है। निश्चित ही इनकी नियुक्ति से कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को जिले में मजबूती मिलेगी। अपनी नियुक्ति के बाद शाहरुख ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव-2023 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक बार पुन: कांग्रेस परचम लहराएगी और छत्तीसगढ़ में किसानों मजदूरों युवाओं की सरकार आएगी। प्रदेश के राजस्व मंत्री व कोरबा शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल की अगुआई और दिशा-निर्देश में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों तक भूपेश बघेल की जनहित जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।
—