शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ ने उठाई 17 प्रतिशत बकाया डीए के आदेश जारी करने की मांग,केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जारी किया जा चुका है आदेश

247

रायपुर। केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (Teacher LB cadre Chhattisgarh )में बुधवार को एक बार फिर से 3 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारी अब महंगाई भत्ते के मामले में 17 प्रतिशत पीछे रह गए है। शिक्षक एलबी संवर्ग द्वारा लगातार डीए में वृद्धि की मांग कर रही है।

छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारी अब महंगाई  भत्ते के मामले में 17 प्रतिशत पीछे रह गए है। महंगाई भत्ते के मामले में केंद्र से 17 प्रतिशत पीछे रहने के कारण राज्य कर्मचारियों को अब बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। महंगाई भत्ता नहीं बढ़ने से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक कर्मचारियों को अब हर माह लगभग चार हजार से लेकर चौदह हजार तक का बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा है कि महंगाई भत्ता हर कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार है। आज महंगाई आए दिन सुरसा की तरह अपना मुंह फैला रही है। प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ने के कारण खाने पीने सहित दैनिक दिनचर्या के सामानों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसे में राज्य कर्मचारियों का जीना दूभर हो गया है।

जाकेश साहू ने कहा कि राज्य सरकार हमारा डीए किसी भी सूरत में नहीं रोक सकती। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य कर्मचारियों का 17 प्रतिशत बकाया महंगाई भत्ता का आदेश तत्काल जारी किया जाय।