The Duniyadari : रायगढ़। जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामभांठा जवाहर नगर इलाके में एक शिक्षिका के बंद मकान में सेंधमारी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गेरवानी स्थित एक सरकारी विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत आशा भगत अपने पारिवारिक कारणों से मां के साथ कुछ दिनों के लिए बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान उनके घर को चोरों ने निशाना बना लिया। पड़ोस में किराए पर रहने वाला परिवार भी उन दिनों घर पर मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
घर लौटने पर मुख्य दरवाजा टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर अलमारी के ताले भी क्षतिग्रस्त पाए गए और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, स्मार्ट घड़ी सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य का सामान गायब था। आसपास तलाश करने पर भी किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी की इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है।
पीड़ित परिवार ने चोरी गए आभूषणों को भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण बताया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि घर खाली छोड़ते समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें और किसी भी संदिग्ध हलचल की सूचना तुरंत पुलिस को दें।














