शोक की लहर: आदर्श टमकोरिया का आकस्मिक निधन

22

The Duniyadari: कोरबा के सीतामणी मार्ग निवासी व्यवसायी किशन लाल टमकोरिया के युवा पुत्र आदर्श टमकोरिया (30 वर्ष) का गुरुवार शाम आकस्मिक निधन हो गया।

उनके निधन की खबर फैलते ही परिजनों और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

आदर्श टमकोरिया के असामयिक निधन से मित्रजनों और परिचितों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।