The Duniyadari : रायपुर। मंगलवार सुबह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उस समय हादसे का शिकार हो गए जब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। मंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार में बैठे होने के बावजूद उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद पुलिस और सुरक्षा दल तुरंत मौके पर पहुंच गए।
गाड़ी को हल्का नुकसान पहुंचा है, लेकिन मंत्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। खास बात यह रही कि जिस दिन यह दुर्घटना हुई, वही उनका जन्मदिन भी था। घटना की सूचना मिलते ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं में बेचैनी फैल गई, हालांकि मंत्री के सकुशल होने की पुष्टि होते ही सबने राहत की सांस ली। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।