The Duniyadari: सक्ती- श्याम शिक्षा महाविद्यालय दमाऊधारा दिनांक 14 /8/25 को रक्तदान शिविर का आयोजन हसदेव ब्लड केंद्र चांपा छत्तीसगढ़ (अग्रणी फाउंडेशन) एवं श्याम शिक्षा महाविद्यालय, शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम नगरदा में आयोजित किया गया .
इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय प्रताप सिंह, सहायक प्राध्यापक अमित कुमार, युगल किशोर डनसेना, प्रिया सिंह एवं छात्रों में- अमन राठिया, उपेंद्र दर्शन, भारती लाल, सुदर्शन कुमार, विधान सिंह राठिया, जय कुमार, संजय कुमार एवं कर्मचारीगण तथा ग्रामीणों ने स्वेछा से रक्तदान कर मानव कल्याण में अपना अभुतपूर्व योगदान दिया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच करने के बाद सुरक्षित रक्तदान सुनिश्चित किया गया। साथ में रक्तदाताओं के हिमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जांच की गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय प्रताप सिंह ने कहा रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों का यह योगदान न केवल जीवन बचाएगा बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देगा।
आयोजन में डॉ सुषमा पांडेय, डॉ हेमा तिवारी सहायक प्राध्यापक- जुगल किशोर डड़सेना, अमित कुमार, गरिमा जांगड़े रेणुका साहू, प्रिया सिंह एवं महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, अल्प आहार के साथ साथ स्मार्ट वॉच व हेलमेट प्रदान किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना और जन सेवा के प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।