श्रमिक ने गर्म भट्टी में कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी…

0
29

रायगढ़- जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। सिंघल इंडस्ट्रीज में एक श्रमिक ने गर्म भट्टी में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रायगढ़ के ग्राम तराई मॉल स्थित सिंघल इंडस्ट्रीज की है, जहां लोहा और इस्पात का काम होता है। यहां कई सैकड़ों श्रमिक काम करते हैं। गुरुवार को एक श्रमिक ने अचानक गर्म भट्टी में कूदकर अपनी जान दे दी, जिससे वहां काम करने वाले सभी लोगों में भय का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस और एकफ एसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि श्रमिक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

पुलिस फिलहाल इंडस्ट्री के अन्य श्रमिकों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं।