श्रीमती चमेली बाई अग्रवाल का निधन… 3.30 में निकलेंगी अंतिम यात्रा…

201

भाटापारा ।श्रीमती चमेली बाई अग्रवाल पति स्व त्रिजुगी नारायण अग्रवाल लेवई वाले (85) का निधन हो गया है ।अंतिम यात्रा निवास स्थान कॉलेज के पास बलभद्र वार्ड भाटापारा से मारवाड़ी मुक्ति धाम को आज 3.30 बजे निकलेगी। वे संतोष, स्व सुनील,सुधीर व संजय की माता एवं प्रमोद ,अनिल एवम प्रदीप की चाची थी।