सक्ती में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो नहर में गिरी, दो की मौत, चार घायल

9

The Duniyadari : सक्ती। जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम पोता के पास तेज रफ्तार में जा रही एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में कुल छह लोग सवार थे, जो कोरबा से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम कुसमूल लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे के आसपास पोता गांव के समीप पहुंचते ही वाहन चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी नहर में जा गिरी।

स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद वाहन के शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मालखरौदा थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सक्ती जिला अस्पताल भेजा गया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चालक और एक नाबालिग को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार अन्य घायलों का इलाज जारी है। थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव कुसमूल में शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।