सचिन पायलट का बड़ा बयान – कांग्रेस में व्यक्ति नहीं, संगठन अहम

27

The Duniyadari : डबल इंजन सरकार सिर्फ दिखावा, जनता की समस्याएं जस की तस

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने स्पष्ट किया कि 2028 का विधानसभा चुनाव पार्टी पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चुनाव केवल किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे संगठन और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होती है। सभी को दायित्व सौंपे जाएंगे और मिलकर जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल दिखावा कर रही है, जनता की परेशानियों का समाधान नहीं कर पा रही है।

बिलासपुर में होने वाले कांग्रेस के “वोट चोरी विरोधी प्रदर्शन” में शामिल होने पहुंचे पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी पहले ही इस मुद्दे पर तथ्य सामने रख चुके हैं। निर्वाचन आयोग ने जिस तरह से नियमों में बदलाव कर वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं कराई, उससे गड़बड़ी साफ झलकती है। कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार जनता के बीच जाएगी और हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी, ताकि वोट चोरी की सच्चाई सामने आ सके।

यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा इस मंच को राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस्तेमाल करती है। इस पर ज्यादा प्रचार किया जाता है, लेकिन असल कामकाज में पारदर्शिता दिखाई नहीं देती।

उपराष्ट्रपति पद को लेकर सचिन पायलट ने सवाल उठाए और कहा कि देश की जनता अब तक यह समझ नहीं पा रही कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने अचानक इस्तीफा क्यों दिया। धनखड़ साहब लंबे समय से दबंग छवि के नेता रहे हैं, लेकिन अचानक चुप्पी साध लेना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पद के लिए इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी अच्छा समर्थन हासिल करेगा।