The Duniyadari:जशपुर- जिले के दूलदुला से आ रही है। यहां के सरस बहार मोड़ के पास तकरीबन 13 साल की नाबालिग सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली है। दुलदुला थाना पुलिस जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गयी और बेहोशी की हालत में ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला लाया गया।
दुलदुला पुलिस ने बताया कि बच्ची बेहोशी की हालत में है कुछ बोल नहीं पा रही है। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि बच्ची के गर्दन में गम्भीर चोट है इस वजह से बच्ची बोल नहीं पा रही। अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है और बच्ची के गार्जियन नहीं होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर करने में तकनीकी दिक्कत आ रही है।
अटेंडर नहीं होने के कारण उसे रेफर नहीं किया जा रहा है। दुलदुला थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची की पहचान के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप में बच्ची का फोटो वायरल किया गया है ताकि जल्द से जल्द उसकी शिनाख्त हो।